Amarapali Dubey Biography in Hindi | आम्रपाली दुबे जीवन परिचय


आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर वन हीरोइन है जी हां इन्हें ब्यूटी Queen भी कहा जाता है और सबसे खास बात खास बात फैंसी इन्हे YouTube Queen के नाम से भी बुलाते हैं और सब के सपनों की रानी हैं भी कही जाती है

यही बताने वाले हैं कि गोरखपुर के लोअर मिडिल क्लास की एक लड़की करोड़ों लोगों की सपनों की रानी कैसे बन गई जी हां इस Article में हम आपको आम्रपाली दुबे कीअसफलता से सफलता तक की पूरी कहानी सुनाने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि आम्रपाली ने फिल्मी करियर को ही अपने लिए चुना |

Amrapali Dubey Husband Name ias

Amarapali Dubey Biography in Hindi

Real Life Name / वास्तविक नामआम्रपाली दुबे
Date Of Birth / जन्म तारीख11जनवरी 1987
Birth Place / जन्म स्थलगोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
House Add / घरगोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
Profession / व्यवसायअभिनेत्री, गायक
Height / उचाई5,6 , (168 -Centimeter )
Weight / वजन62 Kg
Figure (शारीरिक संरचना)32-26-36
Hair Color बालों का रंगकाला
Eye Color आँखों का रंगहल्का भूरा

आम्रपाली दुबे परिवार की जानकारी / Amarapali Dubey Husband

आम्रपाली बहुत ही लोअर मिडल क्लास में पली-बढ़ी हैं आम्रपाली कहती है कि हम जितने में थे सभी संतुष्ट से सभी आम्रपाली अपने घर में सबसे छोटी है तो सभी उन्हें बहुत लाड़ प्यार करते थे |आम्रपाली की फैमिली जॉइंट फैमिली अपने चाचा-चाची और सभी से भरपूर प्यार मिलता था आम्रपाली बचपन में बहुत शरारती थी.

पिता का नाम (Father’s Name)जानकारी नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)जानकारी नहीं
भाई का नाम (Brother ’s Name)जानकारी नहीं
बहन का नाम (Sister ’s Name)जानकारी नहीं

आम्रपाली दुबे पति का नाम / Amrapali Dubey Husband Name ias

Amrapali Dubey Husband Name ias

और भी पढ़े – उभरती हुई नयी कलाकार काजल राज

फ़िल्मी करियर

डेब्यूभोजपुरी फिल्म : निरहुआ हिन्दुस्तानी (2014)
टीवी : सात फेरे : सलोनी का सफर (2008-2009)
फिल्मेंनिरहुआ रिक्शावाला’ 2.0
काशी अमरनाथ
‘पटना से पाकिस्तान
मोकामा जीरो किलोमीटर
निरहुआ चलल ससुराल-2
निरहुआ चलल लंदन
निरहुआ हिन्दुस्तानी
निरहुआ हिन्दुस्तानी-2
निरहुआ हिन्दुस्तानी-3
राजा बाबू
राम लखन
जिगरवाला
आशिक आवारा
बम बम बोल रहा काशी
निरहुआ सटल रहे
सिपाही
बाॅर्डर
लागल रहा बताशा
आशिकी

वह अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए

वह अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए आम्रपाली ने बताया कि मेरे जितने भी खिलौने होते थे मैं उनसे खेलते कम और यह ज्यादा सोचती थी कि आखिर यह बना कैसे हैं और मैं अपने सारे खिलौनों को खोल देती थी |और फिर उन्हें वापस से जोड़ने की कोशिश करते थे हालां कि वह मुझसे कभी हो नहीं पाया और इस चक्कर में मम्मी मुझे बहुत डांटती थी और मानती थी अगर वाले ने बताया था कि उनको बचपन से ही डांस इत्यादि का शौक था. वह बचपन में ही फिल्मों की एक्ट्रेस को देखकर उनकी कॉपी किया करती थी लेकिन अम्रपाली यह कभी नहीं चाहता कि वहबड़ी होकर एक्ट्रेस बनेंगे और ना ही आम्रपाली के परिवार वाले चाहते थे.

आम्रपाली दुबे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

आम्रपाली बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी आम्रपाली ने दसवीं और बारहवीं में बहुत अच्छे नंबर भी इसको किए थे आम्रपाली के पढ़ाई को देखकर घर में सभी अम्रपाली को डॉक्टर बनाना चाहते थे अपने परिवार वालों के सपनों को देखकर आम्रपाली ने भी डॉक्टर बनने की ठान ली फिर आम्रपाली डॉक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए मुंबई के भवन कॉलेज में आम्रपाली ने एडमिशन लिया और अपनी पढ़ाई को जारी रखा मुंबई आने पर आम्रपाली यह कभी नहीं सोचा था कि किस्मत एकदम से पलट जाएगी आम्रपाली के ही कॉलेज में टीवी सेट्स आफ तेरे लिए ऑडिशन चल रहा था

आम्रपाली ऑडिशन में नहीं जाना चाहती थी लेकिन आम्रपाली के फ्रंट ले अम्रपाली ऑडिशन देने के लिए फोर्स किया और वहां ले गई आम्रपाली ने भी अपने दोस्त के कहने पर ऑडिशन दे दिया और यहीं से आम्रपाली की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई आम्रपाली को "सात फेरे स्वेता के रोल के लिए सेलेक्ट" कर लिया गया अपनी सेलेक्ट होने की बात सुनकर आम्रपाली की खुशी का ठिकाना नहीं था.आम्रपाली का मन किताबो से हटकर एक्टिंग की ओर चल पड़ा आम्रपाली के ऊपर एक्टर्स बनने का जुनून सवार हो गया

आम्रपाली ने अपने घरवालों से बात किया आम्रपाली दुबे के मम्मी-पापा हिच किचाहट में थे कि हमारे बैकग्राउंड में किसी ने भी एक्टिंग लाइन को नहीं चुना था.

आम्रपाली दुबे (SOCIAL MEDIA LINKS)

आम्रपाली दुबे Instagramयहाँ पर क्लिक करे
आम्रपाली दुबे Facebookयहाँ पर क्लिक करे
आम्रपाली दुबे Twitterयहाँ पर क्लिक करे
आम्रपाली दुबे Wikipediaयहाँ पर क्लिक करे
आम्रपाली दुबे Youtubeयहाँ पर क्लिक करे

फ़िल्मी करियर और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर इस वीडियो को देख सकते है


Leave a comment